नया सवेरा
राह देख रहा सवेरा तेरा
तू एक नई शुरुवात कर
अंधेरो से न डर तू
रौशनी की तलाश कर
उड़ जा खुले आसमा में
पन्छि की तरह तू बेबाक बन
राह देख रहा सवेरा तेरा
तू एक नई शुरुवात कर
तेरे वजूद पर पड़े धूल को तू साफ कर
कर आगाज तू नये सफर की
मंजिल तुझे खुद मिल जाएगी
सामना कर तुफानो का
तेरी जीत तुझे साफ नज़र आएगी
राह देख रहा सवेरा तेरा
तु एक नई शुरुवात कर