DOSTI
ये दोस्ती तेरे दम से है,
सारी ख़ुशी तेरे दम से है,
साथ तेरा अपने दम से है,
ख़ुशी हमारी सिर्फ तुम से है,
कोई छोटा,
कोया बडा,
अलग सबकी शान है,
शाम को मिले बिना सूनी सबकी शाम है,
सारी ख़ुशी तेरे दम से है,
ये दोस्ती तेरे दम से है,
शरारत अपनी सब जन से है ,
लंच ब्रेक होती मन से है,
साथ तेरा बड़ा सब से है ,
ये दोस्ती तेरे दम से है,
अलाग हुए हम क्लास से है,
फिर भी दोस्ती बड़ी सब से है,
सारी ख़ुशी तेरे दम से है,
ये दोस्ती तेरे दम से है,
जान पे खेल सब से है,
लेते दुशमनी तेरे लिए सब से है ,
खखाते पीते साथ सब से है ,
मरते जीते साथ सब से है ,
ज़िन्दगी का साथ तुम से है,
ये दोस्ती तेरे दम से है,
लोगो के लिए हम बम से है,
फिर भी प्यार हमारा सब से है ,
शरारत हमारी सबसे से है,
मुसिबत में लड़ते सब से है,
सारी खुसी तेरे दम से,
ये दोस्ती तेरे दम से है,
उधारी अपनी सिर्फ तुम से है,
कभी ना लेना पैसे हम से है ,
कैंटीन में खाते मुक्त से है,
फेर भी साथ निभाते तेरे दम से है,
लड़ते तेरे लिए सारे जग से है,
फिर साथ तेरा अपने दम से है,
प्यार हमारा सिरफ तुझ से है,
सारी ख़ुशी तेरे दम से है,
ये दोस्ती तेरे दम से है,
विनय खन्ना द्वारा लिखित