Poetry
माना रास्तें है अलग
एक दिन पर है मिलना हमें
बातें हैं कुछ अधूरी सीं
कुछ यादें भी अधूरी है
कुछ दूर साथ चलना है
कुछ रास्ते अधूरे हैं
कुछ बातें मुझको करनी है
कुछ बातें करनी हैं तुम्हे
इस जहां से दूर कहीं
एक दिन पर है मिलना हमें।
माना रास्तें है अलग
एक दिन पर है मिलना हमें
बातें हैं कुछ अधूरी सीं
कुछ यादें भी अधूरी है
कुछ दूर साथ चलना है
कुछ रास्ते अधूरे हैं
कुछ बातें मुझको करनी है
कुछ बातें करनी हैं तुम्हे
इस जहां से दूर कहीं
एक दिन पर है मिलना हमें।